Skip to main content

Posts

Showing posts from 2017

क्या आप जानते हैं देश की सबसे बड़ी 10 योजनाओं के बारे में ।

तीन साल के छोटे कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने देश में विकास को वो गति दे दी है, जिसके लिए देश अबतक तरसता ही रह गया था। देश के चहुंमुखी विकास और देश के नागरिकों के हर संभव कल्याण के लिए मोदी सरकार ने ढेरों कदम उठाए हैं। इन कार्यक्रमों पर पिछले तीन साल में जिस तरह से काम हुआ है उससे उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में भारत विकासशील देश के ठप्पे को मिटाकर विकसित देशों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो जाएगा। देश को बदलाव की दिशा में बढ़ाने के पीछे एकमात्र सोच और विजन खुद पीएम मोदी का है, जिनकी दूरदृष्टि के सहयोग से 2022 तक अपना भारत न्यू इंडिया में परिवर्तित हो चुका होगा। प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में ये योजना बहुत ही सफल और लोकप्रिय साबित हो रही है। इसके तहत गरीब परिवार की महिलाओं को केंद्र सरकार की ओर से निशुल्क एलपीजी कनेक्शन दिए जाने की व्यवस्था है। इस स्कीम के तहत कुल 5 करोड़ गरीब परिवारों के एलपीजी कनेक्शन दिए जाने हैं, ताकि माताएं और बहनों की सेहत की सुरक्षा हो सके। अब तक इस स्कीम के तहत 2.20 करोड़ से अधिक ए

बिना UAN के भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, जानिए|

बिना UAN के भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, जानिए| अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपका पीएफ खाता जरूर खुला हुआ होगा। इस खाते में आपके नियोक्ता की ओर से कुछ हिस्सा मासिक आधार पर आपकी सैलरी में से काटकर जमा कराया जाता है। अगर आप कई सालों से नौकरी कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आपके पीएफ खाते में अब तक कितना रूपया जमा हो चुका है तो आप यह ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। अगर आपके पास यूएएन नंबर भी नहीं है तब भी आप जान सकते हैं कि आपका नियोक्ता अब तक आपके पीएफ खाते में कितनी रकम जमा करा चुका है। हम अपनी इस खबर में आपको उन पांच तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पीएफ अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं.... InFocus Turbo 5 (Glittering Gold, 32GB, 5000mAH Battery Offer PRICE 7999 RUPPES) यूएएन की मदद से अपने पीएफ खाते को करें ट्रैक: यूनीवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को ईपीएफओ की ओर से साल 2014 में लॉन्च किया गया था। यूएएन के लिए एक पोर्टल बनाया गया जिसकी मदद से सब्सक्राइबर्स काफी सारे फायदे उठा सकते हैं। इस पोर्टल पर कर्मचारियों को बस अपना अकाउंट लॉग इन करना होता है

क्या आपका फोन कोई ट्रैक कर रहा है, इन कोड्स की मदद से लगाएं पता

क्या आपका फोन कोई ट्रैक कर रहा है, इन कोड्स की मदद से लगाएं पता एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल जितना अधिक किया जाता है उतने ही उसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े होते रहे हैं। डिवाइस को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका खुद अपने गैजेट्स को लेकर अलर्ट रहना होता है। लेकिन कभी-कभी हमें पता नहीं चलता की कोई हमारी निजी जानकारी में सेंध लगाए बैठा है। लोगों को पता भी नहीं चलता की कोई उन्हें ट्रैक कर रहा है। कई लोगों को शक होता है पर वो पता नहीं लगा पाते की कोई उन्हें ट्रैक तो नहीं कर रहा। यहां हम कुछ ऐसे कोड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं की कहीं आपको कोई ट्रैक तो नहीं कर रहा या आपकी कॉल कहीं फॉरवर्ड तो नहीं की जा रही। आइए जानें इन कोड्स के बारे में: कोड: ##4636## इस कोड की मदद से फोन की बैटरी, वाई-फाई कनेक्शन टेस्ट, मॉडल नंबर, रैम जैसी सभी जानकारी पता की जा सकती है। कोड: *#21# आपको शक है की कहीं आपके मैसेज या कॉल को डाइवर्ट तो नहीं किया हुआ तो इस कोड से इस बात का पता लगाया जा सकता है। कोड: *#62# इस कोड से यह पता लगाया जा सकता है की आपका फोन किसी दूसरे नंबर

Truecaller से अपना नाम इस तरह हटाएं

आज स्मार्टफोन उपयोग करने वाले अधिकतर यूजर ट्रूकॉलर का उपयोग करते है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल नंबर के यूजर का नाम जान सकते है. एड्रेस बुक के आधार पर ट्रूकॉलर सभी यूज़र के स्मार्टफोन के कांटेक्ट डिटेल तैयार करता है. सभी स्मार्ट फोन यूजर का नाम ट्रूकॉलर पर डला रहता है चाहे वह यूजर ट्रूकॉलर उपयोग न भी करता हो. आप अपना नाम ट्रूकॉलर से हटा सकते है अगर आप यह तरीका अपनाये. 1) सबसे पहले आप ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज को खोले. अपने देश कोड के साथ अपना नंबर इस पेज पर डायल करे. 2) इस पेज पर नंबर डालने के बाद आपको ट्रूकॉलर से अपना नाम हटाने का कारण बताना होगा, लकिन कोई समस्या नहीं आप किसी भी तरह का कारण बता सकते है. इसके बाद आपको वेरिफिकेसन कैप्चा को डालना होगा. 3) अब आप अनलिस्ट के विकल्प को क्लिक करे, इसके साथ ही आपका नाम ट्रूकॉलर से हट जायेगा. बता दे कि एक बार यह तरीका अपनाने पर जरूरी नहीं की आपका नाम हमेशा के लिए ट्रूकॉलर से हट गया हो .इसके लिए आप अन्य स्मर्टफ़ोन से जांच करते रहे. अगर आपका नाम अन्य स्मार्ट फोन पर नहीं पता चल रहा है तो आप यह तरीका आजमाने में कामयाब रहे.

सभी महिलाएं एवं पुरुष हो जाइए सतर्क क्योंकि मार्केट में अब एक ऐसा बल्ब आ गया है। जो आपके लिए हैं बहुत खतरनाक।

नमस्कार दोस्तों, मैं आज आपको एक ऐसी जानकारी देना चाहता हूं जो आपके माताओं और बहनों के लिए बहुत जरूरी है मैं आशा करता हूं आप सभी इस जानकारी को सभी अपने फैमिली मेंबर के साथ जरुर शेयर करें क्योंकि दोस्तों आजकल के इस आधुनिक युग में हमें बहुत सतर्क रहना चाहिए। दोस्तों मैं आपको एक ऐसे LED बल्ब के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। जो है तो LED बल्ब परंतु साथ में ही इस बल्ब में एक कैमरा लगा है जो 360 डिग्री तक का एरिया कवर करता है यह कैमरा मार्केट में केवल सिक्योरिटी के उद्देश्य से लाया गया है परंतु कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इस LED बल्ब कैमरे का प्रयोग होटल रूम एवं टॉयलेट बाथरूम में यूज कर रहे हैं और यह वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते हैं या फिर इंटरनेट पर बेच देते हैं इस LED बल्ब के अंदर मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन है साथ ही मोबाइल से कनेक्ट करने का भी ऑप्शन है जोकि बहुत ही खतरनाक है इसलिए अपने फैमिली मेंबर माताएं बहने को जरूर बताएं कि आप जब भी होटल में रुके और वहां के शौचालय का उपयोग करें तो सबसे पहले वहां के बल्ब को भी चेक करें। चेक करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा परंतु आपकी सेफ्टी के

मोबाइल को वायरलेस माउस और कीबोर्ड केसे बनाये |

हाय दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूं| जिसकी मदद से आप लैपटॉप या कंप्यूटर को एंड्रॉइड फोन के द्वारा वायरलेस कीबोर्ड और माउस बना कर इस्तेमाल कर सकते हो एंड्रॉइड फोन को वायरलेस माउस और कीबोर्ड बनाने के लिए आप को ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। आप अपने कंप्यूटर और एंड्रॉइड फोन में एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है। फिर इसके बाद आपको मेरे बताये अनुसार कुछ आसान स्टेप फोलो करना है। Step 1. सबसे पहले अपन फोन या लैपटॉप मैं Remote Mouse software इंस्टॉल कर लीजिए| Step 2. अब आपको लैपटॉप और मोबाइल में कुछ बेसिक सेटिंग करनी है ध्यान रखने वाली बातें : अगर आप डेस्कटॉप कंप्यूटर यूज कर रहे हो तो अपने मोबाइल में वाईफाई की जरूरत आपको रहेगी तो सबसे पहले आप 200 ओर 300 सो रुपए कि वाईफाई स्टिक खरीद लीजिए और उसे डेस्कटॉप कंप्यूटर की USB में लगा लीजिए और आपके पास अगर लैपटॉप है तो इसकी कोई जरूरत नहीं है और अब आपको सिर्फ वाईफाई ऑन करना है| Step 3. दोस्तों अब अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की वाईफाई से अपने फोन को कनेक्ट कीजिए| Step 4. इसके बाद अब अपने फोन में रिमोट माउस

फोन का पासवर्ड भूल जाने पर ऐसे करे अनलॉक

सभी लोग अपने मोबाइल पर लॉक लगाकर रकते हा जिससे वो अपना डेटा बचा सके लेकिन अगर लॉक ही भूल जाये तब क्या होगा इसके लिए हम आपको बताने जा रहे है जिससे आप भी अपने मोबाइल का लॉक भूलने पर उसको ओपन कर सकते है. इसमें यूजर का सभी डेटा डिलीट हो जाता है अगर यूजर के पास बैकअप है तब डाटा बच सकता है तो ये सिंपल से स्टेप से लॉक खोले| HAND WATCH LOWEST PRICE 1 . सबसे पहले अपने मोबाइल का सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकल ले. 2 . ये सब निकलने के बाद फोन को ऑफ कर दे. 3 .उसके बाद पॉवर और वॉल्यूम के नीचे वाले बटन को एक साथ दबाये. 4 .इसे बाद आपको एक आप्शन मिलेगा जिसमे फैक्टर रिसेट होगा उसपर ओके करना है इसके लिए आपको वॉल्यूम के नीचे बाले बटन का यूज़ करना है. 5 .जैसे ही आप इस पर ओके करोगे आपका फ़ोन ऑफ हो जायेगा और थोड़ी देर बाद ओपन होगा और आपका लॉक खुल जायेगा| इस प्रकार की टेक्निकल न्यूज़ सबसे पहेले अपने फोन पर पड़ने के लिए SUBSCRIBE करे. SUBSCRIBE करने से आप को रोज नई से नई टेक्निकली जानकारी आप के फोन पर मिलती रहेगी .

मोबाइल से Contact नंबर डिलीट होने पर भी मिल जाएंगे वापस, करें ये सेटिंग

मोबाइल से Contact नंबर डिलीट होने पर भी मिल जाएंगे वापस, करें ये सेटिंग नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ऐसी टिप्स देंगे जो आपको स्मार्टफोन को बेहद अच्छे तरीके से रखेगी अगर स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल में कर लें तो उनके कॉन्टैक्ट्स हमेशा के लिए सेव हो जाएंगे। दरअसल, इस सेटिंग से फोन के कॉन्टैक्ट्स Gmail अकाउंट से Sync हो जाते हैं। अगर फोन के कॉन्टैक्ट डिलीट भी होते हैं या फोन खराब या गुम हो जाता है तो आप इन्हें Gmail से वापस ले सकते हैं।  आइए जानते हैं वह कौन सी चार टिप्स है यह पहली टिप्स जो आप इमेज में देख रहे हैं यह दूसरी टिप्स हैं यह तीसरी टिप्स जी हां दोस्तों यह चारों टिप्स आप अपने मोबाइल में करके देखें

ये शब्द लिखते ही डाउनलोड होने लगेगी यूट्यूब वीडियो

ये शब्द लिखते ही डाउनलोड होने लगेगी यूट्यूब वीडियो कभी-कभी हमें YouTube पर कोई वीडियो पसंद आती है और हम उसे डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन यूट्यूब पर डाउनलोडिंग का ऑप्शन मौजूद ना होने के कारण हम उसे डाउनलोड नहीं कर पाते। लेकिन अगर कुछ तरीकों का इस्तेमाल किया जाये तो हम यूट्यूब पर मौजूद किसी भी वीडियो को किसी भी फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। "Hey! I'm loving going cashless with PhonePe - India's Payments App. Download it here YouTube की वीडियो डाउनलोड करने के लिए आवश्यक है कि आप अपने मोबाइल के किसी ब्राउज़र में यूट्यूब की वेबसाइट ओपन करें और जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करें। वीडियो ओपन होने के बाद उस वीडियो के यूआरएल पर क्लिक करें और उसमें YouTube से पहले SS शब्द का इजाफा कर दें। www.ssyoutube.com/.......ऐसा करने के तुरंत बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जिसमें उस वीडियो को डाउनलोड करने के लिंक मौजूद होंगे। इस तरीके की खास बात यह है कि आप इसके जरिए वीडियो को MP3, MP4 और HD फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं। क्या आपने कभी YouTube का इस

अगर आपका स्मार्टफोन हो गया चोरी तो उसे ऐसे करें लॉक

स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाएं तो सबसे ज्यादा खतरा इस बात का रहता है कि कहीं कोइ हमारी निजी जानकारियों का गलत फायदा न उठा लें क्योंकि फोन मे सारा पर्सनल डाटा सेव रहता है, लेकिन डोंट वरी कुछ सिंपल सी ट्रिक से आप अपने चोरी हुए फोन की लोकेशन ट्रैक करके उसका पूरा डाटा खत्म कर सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं। कैसे चलिए बताते है: चोरी हुए एंड्रायड फोन को ऐसे करें लॉक 1. एंड्रायड फोन में एक बिल्ट इन ट्रैकिंग फीचर उपलब्ध होता है, इसका इस्तेमाल करके आप अपने हैंडसेट की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। 2. बस इसके लिए www.google.com/android/devicemanager पर जाना होगा और जैसे ही आप जाएंगे, आपसे गूगल अकाउंट में लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा 3. गूगल की इस आइडी से जो भी एंड्रायड फोन जुड़ा होगा, उसकी लोकेशन का गूगल मैप के द्वारा पता लगा लिया जाएगा। 4. पता लगाकर आप अपने एंड्रायड डिवाइस पर रिंग भी कर सकते हैं और साथ ही यहां आपको एक ऐसा बटन भी मिलेगा, जिसके द्वारा आप अपने डाटा को डिलीट कर सकते हैं और फोन को लॉक भी कर सकते हैं। 5. अगर आप नहीं चाहते कि यह फीचर आप इस्तेमाल करें तो एवीजी, लुकआउट या अवा

Online earn money

Earn Money Online Networking Ways to Earn Money Online from Home Without investment Dear friends I want give knowledge about online Business .. such that we look many App for refer and earn money .. I search best app for all friend "True Balance app.. this App is mobile recharge app and balance & Data check of mobile SIM card in real time.. 👇 if we refer app for a friend , Friend will get 10 Rupees for recharge and we will get 05 ... 1 refer 05 ,if we refer 20 in a day than we get 20x30days= 600 person we will refer within month and we get 600×5= 3000 per month earning and if all refer friend to another person refer minimum one friend than we get 2 ruppes to each all person to we get extra.. 600 person×2rupees=1800 rupees we get extra, 2 Rupees is networking earning.. and other benefit is that we get on every recharge ..by promo code system. 1.Unlimited Auto cashback on Recharge 👇 "Ab Har Wish Hogi Poori✓ TODAY IS HOT DEAL DAY Best Shopping App Downlode

Essay on Technology and Development!

Essay on Technology and Development! Essay on Technology and Development Technology refers to the use of tools, machines, materials, techniques and sources of power to make work easier and more productive. While science is concerned with understanding how and why things happen, technology deals with making things happen. Development is closely related with technology. The stage of development the human being has arrived could have been possible without the advancement in technology. The radical change and advancement in the economy, as we observe today, is the result of the modern technology.Technology has brought about efficiency and quality in the manufacturing sector. Technological advancement has reduced the risk involved in manufacturing enterprises. There has been tremendous improvement in the field of health the world over not only the average age of people has increased but the mortality rate has also declined considerably. This could be possible only because of techno

बंद लैपटॉप या कंप्यूटर से भी कर सकते हैं मोबाइल चार्ज, करना होगा इन स्टेप्स को फॉलो

 स्मार्टफोन की बैटरी से संबंधित कई परेशानियां यूजर्स को आती हैं। जैसे बैटरी बार-बार खत्म हो जाना या फिर किसी ऐसी परेशानी में फंस जाना जिसमें आपके फोन की बैटरी खत्म हो जाए और आप फोन चार्ज न कर पाएं। ऐसे में अगर आपको जरुरी कॉल करनी हो तो आप क्या करेंगे? क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि फोन की बैटरी तो खत्म हो गई है लेकिन आपका लैपटॉप चार्ज है। लेकिन बिना काम लैपटॉप ऑन रखने का कोई मतलब नहीं है। ऐसे में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं कि जिससे आप बंद लैपटॉप से भी अपने फोन को चार्ज कर पाएंगे। बंद लैपटॉप या कंप्यूटर से कैसे करें स्मार्टफोन चार्ज? 1. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले My Computer में जाना होगा। फिर फाइल मैनेजर में जाकर बायीं तरफ सबसे ऊपर दिए गए टिक या प्रोपर्टिज पर क्लिक करें। 2. इसके बाद जो विंडो ओपन होगी उसमें Device Manager पर क्लिक करें। 3. अब एक और विंडो ओपन होगी। उसमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से Universal Serial Bus Controllers पर क्लिक करें। 4. इसके बाद जो विंडो आपके स्क्रीन पर ओपन हुई है उसमें से USB Root Hub पर क्लिक करें। 5. इसके बाद USB Root

क्या आप जानते हैं 4G VoLTE और 4G LTE में क्या है फर्क?

क्या आप जानते हैं 4G VoLTE और 4G LTE में क्या है फर्क? आज के समय में ज्यादातर उपभोक्ता फोन लेते समय इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि जो स्मार्टफोन वह ले रहे हैं क्या वह 4G VoLTE सपोर्ट करता है या नहीं। वहीं, कुछ स्मार्टफोन 4G होते हैं, लेकिन VoLTE की जगह LTE सपोर्ट के साथ आते हैं। इस बात को लेकर उपभोक्ता असमंजस स्थति में रहते हैं कि आखिर ये 4G LTE और 4G VoLTE में क्या फर्क है और इससे स्पोर्टिट स्मार्टफोन के होने से या न होने से क्या फर्क पड़ता है। इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर दोनों में क्या फर्क है और दोनों एक दूसरे से कितने अलग हैं। पिछले साल रिलायंस जियो ने कम दाम पर 4G डाटा और फ्री वॉइस कॉलिंग वाली सर्विस लॉन्च कर पूरे देश में धमाल मचा दिया था। कंपनी VoLTE इस्तेमाल करते हुए लोगों को मुफ्त में 4G इंटरनेट की सुविधा मुहैय्या कराई। तब से लेकर आजतक लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जैसे कि VoLTE क्या है, HD कॉलिंग क्या है?। इन दोनों में अंतर बताने से पहले हम आपको LTE, VoLTE और 4G के पूरे नाम के बारे में बता देते हैं। LTE (लॉन्ग टर्म एव्यूलेशन), VoL

About blog

Dear Friends, We will teach a new upcomming technology and new updats app and new launching App and technology wo will help of you in future time. In this blog we will be learn a letest technology and we help for any problem to how to fight to new technology... Thanks! Madhav
Dear Friends,                      We are welcome of all friends on this blog . Who want learn a good upcomming new technology. We want skill every person. Who want a new learn and today happend somethings else a new in word . Than how we want back. We thing all readers will go further and further.   Thanks! Madha v