जियो नेटवर्क की धमाकेदार इंट्री के बाद कम ही लोग होंगे जिनके पास इंटरनेट पैक न हो। और मात्र इंटरनेट के कारण उनका स्मार्टफोन न चल रहा हो। लेकिन अगर इसके बाद भी आप अभी तक इंटरनेट की सेवा से महरूम रह रहे हो। तो अब आप यह तरीका अपना सकते हो। जिसके बाद आप अपने फेसबुक को अपडेट करके स्टेटस डाल सकते हैं। हम आपको एक ऐसे तरीके को बता रहें जिसके माध्यम से मात्र सिर्फ एक रुपया खर्च कर आप फेसबुक चला सकते हैं। सर्व प्रथम आप फोन में फेसबुक को अपडेट करने के लिए एक नंबर डायल करना होगा। नंबर है *325# या *fbk# । जिसके बाद आपसे आपका फेसबुक यूजर आईडी और पासवर्ड मांगा जायेगा। इसके बाद आपके मैसेज के मात्र जवाब देने के बाद आपका फेसबुक एक्टिव हो जाएगा।
   मोबाइल से Contact नंबर डिलीट होने पर भी मिल जाएंगे वापस, करें ये सेटिंग  नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ऐसी टिप्स देंगे जो आपको स्मार्टफोन को बेहद अच्छे तरीके से रखेगी  अगर स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल में कर लें तो उनके कॉन्टैक्ट्स हमेशा के लिए सेव हो जाएंगे। दरअसल, इस सेटिंग से फोन के कॉन्टैक्ट्स Gmail अकाउंट से Sync हो जाते हैं। अगर फोन के कॉन्टैक्ट डिलीट भी होते हैं या फोन खराब या गुम हो जाता है तो  आप इन्हें Gmail से वापस ले सकते हैं।   आइए जानते हैं वह कौन सी चार टिप्स है    यह पहली टिप्स जो आप इमेज में देख रहे हैं      यह दूसरी टिप्स हैं   यह तीसरी टिप्स   जी हां दोस्तों यह चारों टिप्स आप अपने मोबाइल में करके देखें      
Comments
Post a Comment