Skip to main content

बिना UAN के भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, जानिए|

बिना UAN के भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, जानिए|

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपका पीएफ खाता जरूर खुला हुआ होगा। इस खाते में आपके नियोक्ता की ओर से कुछ हिस्सा मासिक आधार पर आपकी सैलरी में से काटकर जमा कराया जाता है। अगर आप कई सालों से नौकरी कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आपके पीएफ खाते में अब तक कितना रूपया जमा हो चुका है तो आप यह ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। अगर आपके पास यूएएन नंबर भी नहीं है तब भी आप जान सकते हैं कि आपका नियोक्ता अब तक आपके पीएफ खाते में कितनी रकम जमा करा चुका है।

हम अपनी इस खबर में आपको उन पांच तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पीएफ अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं....

InFocus Turbo 5 (Glittering Gold, 32GB, 5000mAH Battery Offer PRICE 7999 RUPPES)

यूएएन की मदद से अपने पीएफ खाते को करें ट्रैक: यूनीवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को ईपीएफओ की ओर से साल 2014 में लॉन्च किया गया था। यूएएन के लिए एक पोर्टल बनाया गया जिसकी मदद से सब्सक्राइबर्स काफी सारे फायदे उठा सकते हैं। इस पोर्टल पर कर्मचारियों को बस अपना अकाउंट लॉग इन करना होता है जिसके लिए उन्हें अपना UAN नंबर और उसका पासवर्ड एंटर कराना होगा। अकाउंट ओपन होते ही वो अपनी पासबुक को देख सकते हैं, जिसमें नियोक्ता की ओर से अलग-अलग मदों में जमा की गई राशि को देखा जा सकता है।

मसलन पेंशन खाता और पीएफ खाता।

बिना UAN चेक करें अपना पीएफ बैलेंस: अगर आप यूएएन नंबर मिलने का इंतजार कर रहे हैं तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है, यूएएन नंबर न होने की सूरत में भी आप अपने पीएफ को मॉनीटर कर सकते हैं। आपको सिर्फ अपना पीएफ अकाउंट नंबर पता होना चाहिए, इसे आप आसानी से अपनी पे-स्लिप से जान सकते हैं। जब आप ऑनलाइन माध्यम से सभी जरूरी जानकारियों के साथ फॉर्म को भरकर सबमिट कर देंगे तो आपको एसएमएस के माध्यम से आपके पीएफ अकाउंट की जानकारी दे दी जाएगी। इस सुविधा का तभी इस्तेमाल करें जब आपके पास यूएएन नंबर न हो।

EPF मोबाइल एप के जरिए: यह एप एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है।

इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको मेंबर, नियोक्ता और पेंशनर में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा। अगर आप कर्मचारी हैं तो आपको मेंबर पर टैप करना होगा। इसके बाद अपना यूएएन नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। एक बात पर जरूर ध्यान दें कि इस एप को डाउनलोड करने से पहले अपना यूएएन (UAN ) एक्टिवेट कर लें।

ईपीएफओ अपने सभी कर्मचारियों को यूएएन नंबर देता है, इसे आप अपने नियोक्ता से ले सकते हैं।

आपको बता दें कि अगर आप मौजूदा समय में कहीं भी काम नहीं कर रहे हैं लेकिन आपके पास ऑपरेटिव EPF एकाउंट है तो आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर (Know your UAN status) पर क्लिक करके यूएएन जनरेट कर सकते हैं। इनऑपरेटिव अकाउंट (इस्तेमाल में न लाए जाने वाले) वे होते हैं जिनमें तीन साल से कोई राशि जमा नहीं की गई होती।

मिस्ड कॉल सर्विस के जरिए: आप 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मिस्ड कॉल देते ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ईपीएफओ की तरफ से एक एसएमएस आएगा इसमें आपका यूएएन, नाम और जन्म तिथि और आखिरी योगदान दिया होगा। लेकिन इससे आपको अपना बैंलेस नहीं पता लगेगा।

इसके लिए आपको अपना UAN KYC डॉक्यूमेंट्स बैंक एकाउंट डीटेल्स, PAN या फिर आधार के जरिए सीड करना पड़ेगा। फिलहाल अथॉरिटी नियोक्ता की ओर से यह काम कर देता है। एक बार आपका UAN KYC से सीड हो जाएगा तो जब भी आप मिस्ड कॉल देंगे, ईपीएफओ आपको आपके सबसे आखिरी ईपीएफ बैलेंस की जानकारी दे देगा।

एसएमएस सर्विस के जरिए: अगर आपका UAN एक्टिवेट नहीं हुआ है तो आप 77382-99899 पर एसएमएस कर सकते हैं। टाइप करें EPFOHO स्पेस देकर ACT या UAN, आपका 22 अंकों का पीएफ नंबर।

एक्टिवेट होने के बाद इसी नंबर पर आप एसएमएस भेजकर अपना एकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। अगर आप जानकारी अंग्रेजी में चाहते हैं तो EPFOHO स्पेस UAN स्पेस ENG टाइप करें। आप इस एसएमएस को 10 भारतीय भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं। इन सर्विसेज के तहत ईपीएफओ ईपीएफ एकाउंट्स को ज्यादा यूजर फ्रैंडली बनाने की कोशिश कर रहे है।

Comments

  1. अगर कोई uan जॉब करने के साल भर बाद खुले वो भी बिना बताये जबकि नयोक्ता को पिछले uan की जानकारी दे दी गई हो तो 3 साल बाद इसको कैसे मर्ज करे और ऑनलाइन कितना समय लगता है?

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मोबाइल से Contact नंबर डिलीट होने पर भी मिल जाएंगे वापस, करें ये सेटिंग

मोबाइल से Contact नंबर डिलीट होने पर भी मिल जाएंगे वापस, करें ये सेटिंग नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ऐसी टिप्स देंगे जो आपको स्मार्टफोन को बेहद अच्छे तरीके से रखेगी अगर स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल में कर लें तो उनके कॉन्टैक्ट्स हमेशा के लिए सेव हो जाएंगे। दरअसल, इस सेटिंग से फोन के कॉन्टैक्ट्स Gmail अकाउंट से Sync हो जाते हैं। अगर फोन के कॉन्टैक्ट डिलीट भी होते हैं या फोन खराब या गुम हो जाता है तो आप इन्हें Gmail से वापस ले सकते हैं।  आइए जानते हैं वह कौन सी चार टिप्स है यह पहली टिप्स जो आप इमेज में देख रहे हैं यह दूसरी टिप्स हैं यह तीसरी टिप्स जी हां दोस्तों यह चारों टिप्स आप अपने मोबाइल में करके देखें

अगर आपका स्मार्टफोन हो गया चोरी तो उसे ऐसे करें लॉक

स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाएं तो सबसे ज्यादा खतरा इस बात का रहता है कि कहीं कोइ हमारी निजी जानकारियों का गलत फायदा न उठा लें क्योंकि फोन मे सारा पर्सनल डाटा सेव रहता है, लेकिन डोंट वरी कुछ सिंपल सी ट्रिक से आप अपने चोरी हुए फोन की लोकेशन ट्रैक करके उसका पूरा डाटा खत्म कर सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं। कैसे चलिए बताते है: चोरी हुए एंड्रायड फोन को ऐसे करें लॉक 1. एंड्रायड फोन में एक बिल्ट इन ट्रैकिंग फीचर उपलब्ध होता है, इसका इस्तेमाल करके आप अपने हैंडसेट की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। 2. बस इसके लिए www.google.com/android/devicemanager पर जाना होगा और जैसे ही आप जाएंगे, आपसे गूगल अकाउंट में लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा 3. गूगल की इस आइडी से जो भी एंड्रायड फोन जुड़ा होगा, उसकी लोकेशन का गूगल मैप के द्वारा पता लगा लिया जाएगा। 4. पता लगाकर आप अपने एंड्रायड डिवाइस पर रिंग भी कर सकते हैं और साथ ही यहां आपको एक ऐसा बटन भी मिलेगा, जिसके द्वारा आप अपने डाटा को डिलीट कर सकते हैं और फोन को लॉक भी कर सकते हैं। 5. अगर आप नहीं चाहते कि यह फीचर आप इस्तेमाल करें तो एवीजी, लुकआउट या अवा...

सभी महिलाएं एवं पुरुष हो जाइए सतर्क क्योंकि मार्केट में अब एक ऐसा बल्ब आ गया है। जो आपके लिए हैं बहुत खतरनाक।

नमस्कार दोस्तों, मैं आज आपको एक ऐसी जानकारी देना चाहता हूं जो आपके माताओं और बहनों के लिए बहुत जरूरी है मैं आशा करता हूं आप सभी इस जानकारी को सभी अपने फैमिली मेंबर के साथ जरुर शेयर करें क्योंकि दोस्तों आजकल के इस आधुनिक युग में हमें बहुत सतर्क रहना चाहिए। दोस्तों मैं आपको एक ऐसे LED बल्ब के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। जो है तो LED बल्ब परंतु साथ में ही इस बल्ब में एक कैमरा लगा है जो 360 डिग्री तक का एरिया कवर करता है यह कैमरा मार्केट में केवल सिक्योरिटी के उद्देश्य से लाया गया है परंतु कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इस LED बल्ब कैमरे का प्रयोग होटल रूम एवं टॉयलेट बाथरूम में यूज कर रहे हैं और यह वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते हैं या फिर इंटरनेट पर बेच देते हैं इस LED बल्ब के अंदर मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन है साथ ही मोबाइल से कनेक्ट करने का भी ऑप्शन है जोकि बहुत ही खतरनाक है इसलिए अपने फैमिली मेंबर माताएं बहने को जरूर बताएं कि आप जब भी होटल में रुके और वहां के शौचालय का उपयोग करें तो सबसे पहले वहां के बल्ब को भी चेक करें। चेक करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा परंतु आपकी सेफ्टी के...