Skip to main content

मोबाइल को वायरलेस माउस और कीबोर्ड केसे बनाये |

हाय दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूं| जिसकी मदद से आप लैपटॉप या कंप्यूटर को एंड्रॉइड फोन के द्वारा वायरलेस कीबोर्ड और माउस बना कर इस्तेमाल कर सकते हो एंड्रॉइड फोन को वायरलेस माउस और कीबोर्ड बनाने के लिए आप को ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। आप अपने कंप्यूटर और एंड्रॉइड फोन में एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है। फिर इसके बाद आपको मेरे बताये अनुसार कुछ आसान स्टेप फोलो करना है।

Step 1. सबसे पहले अपन फोन या लैपटॉप मैं Remote Mouse software इंस्टॉल कर लीजिए|

Step 2.अब आपको लैपटॉप और मोबाइल में कुछ बेसिक सेटिंग करनी है

ध्यान रखने वाली बातें : अगर आप डेस्कटॉप कंप्यूटर यूज कर रहे हो तो अपने मोबाइल में वाईफाई की जरूरत आपको रहेगी तो सबसे पहले आप 200 ओर 300 सो रुपए कि वाईफाई स्टिक खरीद लीजिए और उसे डेस्कटॉप कंप्यूटर की USB में लगा लीजिए और आपके पास अगर लैपटॉप है तो इसकी कोई जरूरत नहीं है और अब आपको सिर्फ वाईफाई ऑन करना है|

Step 3. दोस्तों अब अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की वाईफाई से अपने फोन को कनेक्ट कीजिए|

Step 4. इसके बाद अब अपने फोन में रिमोट माउस ऐप ओपन कीजिए|

Step 5.इसके बाद में अब आपको अपने मोबाइल एप्प पर कंप्यूटर का नाम और आईपी एड्रेस दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है

Step 6.अब आपका फोन कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा तो आपके मोबाइल की स्क्रीन ग्रीन हो जाएगी | अब आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर उंगली घुमा कर देखेंगे तो अब आप का मोबाइल माउस की तरह काम करेगा|

Step 7.अगर आप अपने फोन को कीबोर्ड की तरह यूज करना चाहते हो तो कीबोर्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए

मुख्य बात :

एक बार क्लिक करने के बाद आप अपने फोन के इंटरनेट को डिसकनेक्ट कर सकते हैं, यह ऐप वाईफाई पर काम करता है अब इसको यूज करने के लिए इंटरनेट की कोई आवश्यकता नहीं है

दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको यह पोस्ट बड़ी अच्छी लगी होगी अगर आपको कोई दिक्कत है कोई समस्या आती है इसमें तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर आप अपना कमेंट छोड़ सकते हैं और आपको हर संभव मदद की जाएगी और ऐसी पोस्ट सबसे पहले इस पेज पर पढ़ने के लिए आप हमारे पेज को सब्सक्राइब कर लीजिए आप सब का एप का बटन सब टाइप कर लीजिए |

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल से Contact नंबर डिलीट होने पर भी मिल जाएंगे वापस, करें ये सेटिंग

मोबाइल से Contact नंबर डिलीट होने पर भी मिल जाएंगे वापस, करें ये सेटिंग नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ऐसी टिप्स देंगे जो आपको स्मार्टफोन को बेहद अच्छे तरीके से रखेगी अगर स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल में कर लें तो उनके कॉन्टैक्ट्स हमेशा के लिए सेव हो जाएंगे। दरअसल, इस सेटिंग से फोन के कॉन्टैक्ट्स Gmail अकाउंट से Sync हो जाते हैं। अगर फोन के कॉन्टैक्ट डिलीट भी होते हैं या फोन खराब या गुम हो जाता है तो आप इन्हें Gmail से वापस ले सकते हैं।  आइए जानते हैं वह कौन सी चार टिप्स है यह पहली टिप्स जो आप इमेज में देख रहे हैं यह दूसरी टिप्स हैं यह तीसरी टिप्स जी हां दोस्तों यह चारों टिप्स आप अपने मोबाइल में करके देखें

अगर आपका स्मार्टफोन हो गया चोरी तो उसे ऐसे करें लॉक

स्मार्टफोन अगर चोरी हो जाएं तो सबसे ज्यादा खतरा इस बात का रहता है कि कहीं कोइ हमारी निजी जानकारियों का गलत फायदा न उठा लें क्योंकि फोन मे सारा पर्सनल डाटा सेव रहता है, लेकिन डोंट वरी कुछ सिंपल सी ट्रिक से आप अपने चोरी हुए फोन की लोकेशन ट्रैक करके उसका पूरा डाटा खत्म कर सकते हैं और उसे लॉक कर सकते हैं। कैसे चलिए बताते है: चोरी हुए एंड्रायड फोन को ऐसे करें लॉक 1. एंड्रायड फोन में एक बिल्ट इन ट्रैकिंग फीचर उपलब्ध होता है, इसका इस्तेमाल करके आप अपने हैंडसेट की लोकेशन का पता लगा सकते हैं। 2. बस इसके लिए www.google.com/android/devicemanager पर जाना होगा और जैसे ही आप जाएंगे, आपसे गूगल अकाउंट में लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा 3. गूगल की इस आइडी से जो भी एंड्रायड फोन जुड़ा होगा, उसकी लोकेशन का गूगल मैप के द्वारा पता लगा लिया जाएगा। 4. पता लगाकर आप अपने एंड्रायड डिवाइस पर रिंग भी कर सकते हैं और साथ ही यहां आपको एक ऐसा बटन भी मिलेगा, जिसके द्वारा आप अपने डाटा को डिलीट कर सकते हैं और फोन को लॉक भी कर सकते हैं। 5. अगर आप नहीं चाहते कि यह फीचर आप इस्तेमाल करें तो एवीजी, लुकआउट या अवा...

सभी महिलाएं एवं पुरुष हो जाइए सतर्क क्योंकि मार्केट में अब एक ऐसा बल्ब आ गया है। जो आपके लिए हैं बहुत खतरनाक।

नमस्कार दोस्तों, मैं आज आपको एक ऐसी जानकारी देना चाहता हूं जो आपके माताओं और बहनों के लिए बहुत जरूरी है मैं आशा करता हूं आप सभी इस जानकारी को सभी अपने फैमिली मेंबर के साथ जरुर शेयर करें क्योंकि दोस्तों आजकल के इस आधुनिक युग में हमें बहुत सतर्क रहना चाहिए। दोस्तों मैं आपको एक ऐसे LED बल्ब के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। जो है तो LED बल्ब परंतु साथ में ही इस बल्ब में एक कैमरा लगा है जो 360 डिग्री तक का एरिया कवर करता है यह कैमरा मार्केट में केवल सिक्योरिटी के उद्देश्य से लाया गया है परंतु कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इस LED बल्ब कैमरे का प्रयोग होटल रूम एवं टॉयलेट बाथरूम में यूज कर रहे हैं और यह वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते हैं या फिर इंटरनेट पर बेच देते हैं इस LED बल्ब के अंदर मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन है साथ ही मोबाइल से कनेक्ट करने का भी ऑप्शन है जोकि बहुत ही खतरनाक है इसलिए अपने फैमिली मेंबर माताएं बहने को जरूर बताएं कि आप जब भी होटल में रुके और वहां के शौचालय का उपयोग करें तो सबसे पहले वहां के बल्ब को भी चेक करें। चेक करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा परंतु आपकी सेफ्टी के...