Skip to main content

मोबाइल की बैटरी चलेगी दो दिन तक , करे ये छोटा सा उपाय

एक मोबाइल को चलाने के लिए क्या चाहिए वो है बैटरी । जिस तरह हमारे शरीर को चलाने के लिए भोजन की जरूरत होती है। उसी तरह मोबाइल के लिए बैटरी चाहिए । अगर आपके फ़ोन में जो बैटरी है वो कम चलती है तो आपको मोबाइल बार - बार चार्ज करने की समस्या का सामना करना पड़ता हैं । इसका सबसे बड़ा कारण कम एमएच की बेटरी होना या मोबाइल लोकल कंपनी का भी हो सकता हैं । आपका मोबाइल जैसा भी हो लेकिन आप इसकी बैटरी लाइफ कुछ आसान टिप्स आजमाकर बढ़ा भी सकते हैं उसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे जो हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं । हम यहाँ वो सभी उपाय बता रहे हैं ।

मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के तरीके

सबसे पहले तो आप अपने मोबाइल का चार्जर चेक करें क्यों कि चार्जर वो चीज़ है जो बैटरी को चार्जर करता हैं । अगर आपके चार्जर में लाइट जलती है तो उसको बदलकर बिना लाइट वाला चार्जर का उपयोग करे । अपना मोबाइल चार्ज उस चारजर से चार्ज करें जिसमें लाइट ना जल्दी हो क्योंकि जिस चारजर में लाइट जलती है वह चार्जर बैटरी को सही से चार्ज नहीं कर पाता इसलिए बैटरी कम चलती है । अपने मोबाइल मैं चलने वाली सभी एप्लीकेशन पर ध्यान दें की कोई एप्लीकेशन मोबाइल के बैकग्राउंड मैं तो नहीं चल रही है क्योंकि ऐसा होने पर बैटरी की खपत ज्यादा होती है । इसके अलावा जिन मोबाइल एप्लीकेशन का आप उपयोग नही करते उन्हें डिलीट कर दे । ऐसा करने पर सिस्टम पर ज्यादा लोड नही होगा जिससे फ़ोन फास्ट होने के साथ साथ ज्यादा चलेगा । एक बात ध्यान दे हमेशा तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी का ही उपयोग करे क्यों कि अगर आप ऐसा नेट कनक्शन का उपयोग करते हैं जो धीरे चलता है तो आपकी बैटरी ज्यादा खर्च हो जायेगी । अगर ये उपाय आपने नही आजमाया है तो आज ही आजमा के देखे और पहले से ज्यादा फर्क देखें । फ़ोन में एक खास ऑप्शन आता है पावर सेविंग मोड का उसको जल्दी ऑन कर देना चाहिए जब आपकी बैटरी साठ परसेंट पर आ जाये । ऐसा करके आप अपनी बैटरी की पावर लाइफ दुगुना कर पाएंगे और फिर जल्दी डिस होने का कोई चांस नही रहेगा । ये ऑप्शन सभी मोबाइल में आता हैं । लास्ट बात जिसपे आपको ध्यान रखना हैं कि एक तो मोबाइल स्विच ऑफ करके चार्ज नही करें और दूसरा जब मोबाइल चार्ज हो रहा हैं तो उसको यूज़ ना करे । इससे होगा ये की जो बैटरी हैं वो ज्यादा पावर लेगी और जमा करेगी जिसको खर्च होने में ज्यादा टाइम लगेगा । ये सभी तरीके मोबाइल की बैटरी बढ़ाने में काफी मददगार हैं । जिन्हें एक बार जरूर आजमाना चाहिए ।

Comments

Popular posts from this blog

सभी महिलाएं एवं पुरुष हो जाइए सतर्क क्योंकि मार्केट में अब एक ऐसा बल्ब आ गया है। जो आपके लिए हैं बहुत खतरनाक।

नमस्कार दोस्तों, मैं आज आपको एक ऐसी जानकारी देना चाहता हूं जो आपके माताओं और बहनों के लिए बहुत जरूरी है मैं आशा करता हूं आप सभी इस जानकारी को सभी अपने फैमिली मेंबर के साथ जरुर शेयर करें क्योंकि दोस्तों आजकल के इस आधुनिक युग में हमें बहुत सतर्क रहना चाहिए। दोस्तों मैं आपको एक ऐसे LED बल्ब के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। जो है तो LED बल्ब परंतु साथ में ही इस बल्ब में एक कैमरा लगा है जो 360 डिग्री तक का एरिया कवर करता है यह कैमरा मार्केट में केवल सिक्योरिटी के उद्देश्य से लाया गया है परंतु कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इस LED बल्ब कैमरे का प्रयोग होटल रूम एवं टॉयलेट बाथरूम में यूज कर रहे हैं और यह वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते हैं या फिर इंटरनेट पर बेच देते हैं इस LED बल्ब के अंदर मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन है साथ ही मोबाइल से कनेक्ट करने का भी ऑप्शन है जोकि बहुत ही खतरनाक है इसलिए अपने फैमिली मेंबर माताएं बहने को जरूर बताएं कि आप जब भी होटल में रुके और वहां के शौचालय का उपयोग करें तो सबसे पहले वहां के बल्ब को भी चेक करें। चेक करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा परंतु आपकी सेफ्टी के

मोबाइल से Contact नंबर डिलीट होने पर भी मिल जाएंगे वापस, करें ये सेटिंग

मोबाइल से Contact नंबर डिलीट होने पर भी मिल जाएंगे वापस, करें ये सेटिंग नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ऐसी टिप्स देंगे जो आपको स्मार्टफोन को बेहद अच्छे तरीके से रखेगी अगर स्मार्टफोन यूजर्स अपने मोबाइल में कर लें तो उनके कॉन्टैक्ट्स हमेशा के लिए सेव हो जाएंगे। दरअसल, इस सेटिंग से फोन के कॉन्टैक्ट्स Gmail अकाउंट से Sync हो जाते हैं। अगर फोन के कॉन्टैक्ट डिलीट भी होते हैं या फोन खराब या गुम हो जाता है तो आप इन्हें Gmail से वापस ले सकते हैं।  आइए जानते हैं वह कौन सी चार टिप्स है यह पहली टिप्स जो आप इमेज में देख रहे हैं यह दूसरी टिप्स हैं यह तीसरी टिप्स जी हां दोस्तों यह चारों टिप्स आप अपने मोबाइल में करके देखें

Online earn money

Earn Money Online Networking Ways to Earn Money Online from Home Without investment Dear friends I want give knowledge about online Business .. such that we look many App for refer and earn money .. I search best app for all friend "True Balance app.. this App is mobile recharge app and balance & Data check of mobile SIM card in real time.. 👇 if we refer app for a friend , Friend will get 10 Rupees for recharge and we will get 05 ... 1 refer 05 ,if we refer 20 in a day than we get 20x30days= 600 person we will refer within month and we get 600×5= 3000 per month earning and if all refer friend to another person refer minimum one friend than we get 2 ruppes to each all person to we get extra.. 600 person×2rupees=1800 rupees we get extra, 2 Rupees is networking earning.. and other benefit is that we get on every recharge ..by promo code system. 1.Unlimited Auto cashback on Recharge 👇 "Ab Har Wish Hogi Poori✓ TODAY IS HOT DEAL DAY Best Shopping App Downlode