Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2017

क्या आप जानते हैं देश की सबसे बड़ी 10 योजनाओं के बारे में ।

तीन साल के छोटे कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने देश में विकास को वो गति दे दी है, जिसके लिए देश अबतक तरसता ही रह गया था। देश के चहुंमुखी विकास और देश के नागरिकों के हर संभव कल्याण के लिए मोदी सरकार ने ढेरों कदम उठाए हैं। इन कार्यक्रमों पर पिछले तीन साल में जिस तरह से काम हुआ है उससे उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में भारत विकासशील देश के ठप्पे को मिटाकर विकसित देशों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो जाएगा। देश को बदलाव की दिशा में बढ़ाने के पीछे एकमात्र सोच और विजन खुद पीएम मोदी का है, जिनकी दूरदृष्टि के सहयोग से 2022 तक अपना भारत न्यू इंडिया में परिवर्तित हो चुका होगा। प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में ये योजना बहुत ही सफल और लोकप्रिय साबित हो रही है। इसके तहत गरीब परिवार की महिलाओं को केंद्र सरकार की ओर से निशुल्क एलपीजी कनेक्शन दिए जाने की व्यवस्था है। इस स्कीम के तहत कुल 5 करोड़ गरीब परिवारों के एलपीजी कनेक्शन दिए जाने हैं, ताकि माताएं और बहनों की सेहत की सुरक्षा हो सके। अब तक इस स्कीम के तहत 2.20 करोड़ से अधिक ए

बिना UAN के भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, जानिए|

बिना UAN के भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस, जानिए| अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपका पीएफ खाता जरूर खुला हुआ होगा। इस खाते में आपके नियोक्ता की ओर से कुछ हिस्सा मासिक आधार पर आपकी सैलरी में से काटकर जमा कराया जाता है। अगर आप कई सालों से नौकरी कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आपके पीएफ खाते में अब तक कितना रूपया जमा हो चुका है तो आप यह ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं। अगर आपके पास यूएएन नंबर भी नहीं है तब भी आप जान सकते हैं कि आपका नियोक्ता अब तक आपके पीएफ खाते में कितनी रकम जमा करा चुका है। हम अपनी इस खबर में आपको उन पांच तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पीएफ अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं.... InFocus Turbo 5 (Glittering Gold, 32GB, 5000mAH Battery Offer PRICE 7999 RUPPES) यूएएन की मदद से अपने पीएफ खाते को करें ट्रैक: यूनीवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को ईपीएफओ की ओर से साल 2014 में लॉन्च किया गया था। यूएएन के लिए एक पोर्टल बनाया गया जिसकी मदद से सब्सक्राइबर्स काफी सारे फायदे उठा सकते हैं। इस पोर्टल पर कर्मचारियों को बस अपना अकाउंट लॉग इन करना होता है

क्या आपका फोन कोई ट्रैक कर रहा है, इन कोड्स की मदद से लगाएं पता

क्या आपका फोन कोई ट्रैक कर रहा है, इन कोड्स की मदद से लगाएं पता एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल जितना अधिक किया जाता है उतने ही उसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े होते रहे हैं। डिवाइस को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका खुद अपने गैजेट्स को लेकर अलर्ट रहना होता है। लेकिन कभी-कभी हमें पता नहीं चलता की कोई हमारी निजी जानकारी में सेंध लगाए बैठा है। लोगों को पता भी नहीं चलता की कोई उन्हें ट्रैक कर रहा है। कई लोगों को शक होता है पर वो पता नहीं लगा पाते की कोई उन्हें ट्रैक तो नहीं कर रहा। यहां हम कुछ ऐसे कोड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं की कहीं आपको कोई ट्रैक तो नहीं कर रहा या आपकी कॉल कहीं फॉरवर्ड तो नहीं की जा रही। आइए जानें इन कोड्स के बारे में: कोड: ##4636## इस कोड की मदद से फोन की बैटरी, वाई-फाई कनेक्शन टेस्ट, मॉडल नंबर, रैम जैसी सभी जानकारी पता की जा सकती है। कोड: *#21# आपको शक है की कहीं आपके मैसेज या कॉल को डाइवर्ट तो नहीं किया हुआ तो इस कोड से इस बात का पता लगाया जा सकता है। कोड: *#62# इस कोड से यह पता लगाया जा सकता है की आपका फोन किसी दूसरे नंबर

Truecaller से अपना नाम इस तरह हटाएं

आज स्मार्टफोन उपयोग करने वाले अधिकतर यूजर ट्रूकॉलर का उपयोग करते है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर आने वाले कॉल नंबर के यूजर का नाम जान सकते है. एड्रेस बुक के आधार पर ट्रूकॉलर सभी यूज़र के स्मार्टफोन के कांटेक्ट डिटेल तैयार करता है. सभी स्मार्ट फोन यूजर का नाम ट्रूकॉलर पर डला रहता है चाहे वह यूजर ट्रूकॉलर उपयोग न भी करता हो. आप अपना नाम ट्रूकॉलर से हटा सकते है अगर आप यह तरीका अपनाये. 1) सबसे पहले आप ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज को खोले. अपने देश कोड के साथ अपना नंबर इस पेज पर डायल करे. 2) इस पेज पर नंबर डालने के बाद आपको ट्रूकॉलर से अपना नाम हटाने का कारण बताना होगा, लकिन कोई समस्या नहीं आप किसी भी तरह का कारण बता सकते है. इसके बाद आपको वेरिफिकेसन कैप्चा को डालना होगा. 3) अब आप अनलिस्ट के विकल्प को क्लिक करे, इसके साथ ही आपका नाम ट्रूकॉलर से हट जायेगा. बता दे कि एक बार यह तरीका अपनाने पर जरूरी नहीं की आपका नाम हमेशा के लिए ट्रूकॉलर से हट गया हो .इसके लिए आप अन्य स्मर्टफ़ोन से जांच करते रहे. अगर आपका नाम अन्य स्मार्ट फोन पर नहीं पता चल रहा है तो आप यह तरीका आजमाने में कामयाब रहे.

सभी महिलाएं एवं पुरुष हो जाइए सतर्क क्योंकि मार्केट में अब एक ऐसा बल्ब आ गया है। जो आपके लिए हैं बहुत खतरनाक।

नमस्कार दोस्तों, मैं आज आपको एक ऐसी जानकारी देना चाहता हूं जो आपके माताओं और बहनों के लिए बहुत जरूरी है मैं आशा करता हूं आप सभी इस जानकारी को सभी अपने फैमिली मेंबर के साथ जरुर शेयर करें क्योंकि दोस्तों आजकल के इस आधुनिक युग में हमें बहुत सतर्क रहना चाहिए। दोस्तों मैं आपको एक ऐसे LED बल्ब के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। जो है तो LED बल्ब परंतु साथ में ही इस बल्ब में एक कैमरा लगा है जो 360 डिग्री तक का एरिया कवर करता है यह कैमरा मार्केट में केवल सिक्योरिटी के उद्देश्य से लाया गया है परंतु कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इस LED बल्ब कैमरे का प्रयोग होटल रूम एवं टॉयलेट बाथरूम में यूज कर रहे हैं और यह वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करते हैं या फिर इंटरनेट पर बेच देते हैं इस LED बल्ब के अंदर मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन है साथ ही मोबाइल से कनेक्ट करने का भी ऑप्शन है जोकि बहुत ही खतरनाक है इसलिए अपने फैमिली मेंबर माताएं बहने को जरूर बताएं कि आप जब भी होटल में रुके और वहां के शौचालय का उपयोग करें तो सबसे पहले वहां के बल्ब को भी चेक करें। चेक करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा परंतु आपकी सेफ्टी के