Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

क्या आप जानते हैं 4G VoLTE और 4G LTE में क्या है फर्क?

क्या आप जानते हैं 4G VoLTE और 4G LTE में क्या है फर्क? आज के समय में ज्यादातर उपभोक्ता फोन लेते समय इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि जो स्मार्टफोन वह ले रहे हैं क्या वह 4G VoLTE सपोर्ट करता है या नहीं। वहीं, कुछ स्मार्टफोन 4G होते हैं, लेकिन VoLTE की जगह LTE सपोर्ट के साथ आते हैं। इस बात को लेकर उपभोक्ता असमंजस स्थति में रहते हैं कि आखिर ये 4G LTE और 4G VoLTE में क्या फर्क है और इससे स्पोर्टिट स्मार्टफोन के होने से या न होने से क्या फर्क पड़ता है। इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर दोनों में क्या फर्क है और दोनों एक दूसरे से कितने अलग हैं। पिछले साल रिलायंस जियो ने कम दाम पर 4G डाटा और फ्री वॉइस कॉलिंग वाली सर्विस लॉन्च कर पूरे देश में धमाल मचा दिया था। कंपनी VoLTE इस्तेमाल करते हुए लोगों को मुफ्त में 4G इंटरनेट की सुविधा मुहैय्या कराई। तब से लेकर आजतक लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जैसे कि VoLTE क्या है, HD कॉलिंग क्या है?। इन दोनों में अंतर बताने से पहले हम आपको LTE, VoLTE और 4G के पूरे नाम के बारे में बता देते हैं। LTE (लॉन्ग टर्म एव्यूलेशन), VoL

About blog

Dear Friends, We will teach a new upcomming technology and new updats app and new launching App and technology wo will help of you in future time. In this blog we will be learn a letest technology and we help for any problem to how to fight to new technology... Thanks! Madhav
Dear Friends,                      We are welcome of all friends on this blog . Who want learn a good upcomming new technology. We want skill every person. Who want a new learn and today happend somethings else a new in word . Than how we want back. We thing all readers will go further and further.   Thanks! Madha v